Lagatar Desk: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले. सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक के बाद एक कई बिल्डिंगों को जमीन पर गिराया जा रहा है. सभी बिल्डिंगे ऊंची हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. ट्वीट में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार, ये वीडियो चीन का है. चीन में अधूरी बिल्डिंग्स को गिराया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि या तो ये बिल्डिंगें सुरक्षित नहीं होते हैं या फिर सुरक्षा के नियमों पर नहीं बने होते हैं. अभी हाल ही में ट्वीन टावर को नोएडा में गिराया गया था.

China destroying unfinished high-rises pic.twitter.com/f0UWjN0itd
— Fascinating (@fasc1nate) February 22, 2023
सोशल मीडिया पर ये वीडियो @fasc1nate नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- चीन में ऐसे कंस्ट्रक्शन्स की भरमार है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिख है- गरीब को रहने के लिए घर नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: चिप्स के पैकेट से भारत में बना दुनिया का पहला सनग्लासेस

