मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत 270 खिलाड़ियों के बीच किया खेल सामग्री का वितरण
Silli/Muri : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत शनिवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में प्रखंड के 16 पंचायत के कुल 240 बालक एवं 30 बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुदेश कुमार महतो, जिला खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, बीडीओ रेणु बाला, पूर्व उप प्रमुख शिला साहू समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री दिया. जिसमें बूट, मोज़ा, जर्सी, गार्ड आदि सामग्री शामिल है.
विधायक सुदेश कुमार महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल या शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी परिश्रम और मेहनत करो, प्लेटफॉर्म देना मेरा काम है. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा एक प्लेटफॉर्म तैयार कर उन्हें राज्य एवं अतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल में बेहतर प्लेटफॉर्म दें सके, जिससे वह खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकें.
जिला खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में विधायक द्वारा यह पहला ऐसा प्रयास हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है, जो आने वाले दिनों के लिए उदाहरण बनेगा. विधानसभा में उनके द्वारा किए गए कार्य काफी सराहनीय है. मौके पर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, मुखिया सीमा कुमारी गोंझू , शर्मिला कुमारी, सोमरा मांझी, चंचल भोक्ता, सोमरी देवी समेत पंचायत के खेल प्रभारी, महिला समिति सदस्य एवं आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : कटिहारः संदिग्ध स्थिति में जलकर तीन भाई-बहन की मौत, पिता गंभीर
Leave a Reply