Giridih: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना ताराजोरी पंचायत के सामुडीह की है. जहां सोमवार दोपहर बाद सुशील मुर्मू नाम के युवक ने पड़ोस के ही 30 वर्षीय युवक रूपलाल मुर्मू की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि युवक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. इधर पुलिस ने मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
मामूली विवाद में हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि रूपलाल मुर्मू और उसके रिश्तेदार सुशील मुर्मू के बीच सोमवार की दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद रूपलाल गांव के बीच रास्ते की ओर भागने लगा. सुशील उसका पीछा करते हुए गांव के ही गली के पास लाठी से बेरहमी पीटाई कर दी. जिससे वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेजवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. और ग्रामीण हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी कर सजा दिलाने की मांग की है. थाना प्रभारी पासवान, एसआई मुकेश दयाल सिंह, केसी सिंह, बैधनाथ मुंडा ने पुलिस बल के साथ सामुडीह गांव जाकर मामले की पड़ताल की. थाना प्रभारी ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद होने के बाद मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. और दोषी को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा.