सौरभ शुक्ला
Ranchi: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. लालू रिम्स में है तो पार्टी नेताओं की गतिविधियां भी इस परिसर में बढ़ना लाजमी है. पहले लालू प्रसाद यादव रिम्स के निदेशक आवास “केली बंगलों” में थे कथित विवादित ऑडियो वायरल हुआ और फिर उन्हें वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में लाकर भर्ती कर दिया गया. पार्टी नेताओं की गतिविधियां इस परिसर में बढ़ गई है. रिम्स का वही क्वार्टर जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग को आवंटित किया गया था, इस भवन में युवा राजद का कार्यलय अनाधिकृत रूप से चल रहा है.
27 नवंबर को पार्टी ने किया था इस कार्टर में कार्यक्रम
इस क्वार्टर में राजद कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह 27 नवंबर को आयोजित किया गया था. जिसमें कई दलों के युवाओं ने राजद का दामन थामा था. पूर्व में राजद में जिन्हें विभिन्न पद मिले थे उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर इसी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में रवि प्रकाश जायसवाल को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. जबकि उज्जवल कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया था.
6 दिसंबर को भी इसी क्वार्टर में हुआ था पार्टी का कार्यक्रम
इसी दिन राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर झारखंड प्रदेश युवा राजद में कई नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव भी शामिल हुए और पार्टी में आए नए लोगों का स्वागत भी किया था. इस कार्यक्रम में अभिषेक यादव और संदीप तिवारी को युवा राजद का महासचिव मनोनीत किया गया था.
इस पूरे प्रकरण की होनी चाहिए जांच: सांसद प्रतिनिधि
रिम्स के सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर ने कहा कि जब से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स आए हैं राजद नेताओं की गतिविधियां रिम्स में देखने को मिलती हैं। रिम्स के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब एक कैदी और रिम्स के मरीज को रहने के लिए रिम्स का निदेशक आवास “केली बंगला” तक दे दिया गया. ताजा मामला है कि रिम्स का भवन जिसे पीडब्ल्यूडी को आवंटित किया गया है जिसमें युवा राजद का कार्यालय खुल गया. आखिर यह कार्यालय कैसे खुला? क्या रिम्स प्रबंधन ने युवा राजद को यह कार्टर आवंटित किया यदि कार्टर आवंटित भी किया गया तो किस परिस्थिति में किया गया या फिर ताला तोड़कर रिम्स के संपत्ति का उपयोग किया जा रहा है, इन सभी विषयों की जांच होनी चाहिए.
रिम्स प्रबंधन को नहीं है इसकी जानकारी
रिम्स के क्वार्टर में चल रहे युवा राजद के कार्यालय के विषय में रिम्स प्रशासन को जानकारी नहीं है. रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा है कि अब तक ना तो लिखित और ना ही मौखिक रूप से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा है कि क्वार्टर की क्या स्थिति है ये देखना होगा.
इसे भी देखें-