Lagatar Desk : वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग एप्प है. इस पॉप्युलैरिटी की वजह से हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है. इन दिनों वॉट्सऐप OTP स्कैम सुर्खियों में है. हैकर्स मात्र एक OTP के जरिए किसी के भी वॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर ले रहे हैं. आइए बताते हैं कि वॉट्सऐप OTP स्कैम क्या है और इससे कैसे बचें.
इसे भी पढ़ें –जानें तूफान ‘निवार’ का झारखंड में कैसा रहेगा असर
वॉट्सऐप OTP स्कैम क्या है?
WhatsApp का नया अकाउंट बनाने या नये डिवाइस में वॉट्सऐप सेटअप करने के दौरान वॉट्सऐप उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजता है. इस OTP को डालने के बाद ही नया वॉट्सऐप अकाउंट या नये डिवाइस में वॉट्सऐप अकाउंट चालू होता है. हैकर्स किसी यूजर के वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने के लिए इसी OTP फीचर की मदद ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – NGT के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं रांची के बिल्डर
दोस्त बनकर दगा देते हैं हैकर्स
हैकर्स जिस यूजर को निशाना बनाते हैं, उन्हें यह बताते हुए मैसेज करते हैं कि वह (हैकर) उनका दोस्त या जानने वाला है. कई बार यह मैसेज आपके जाननेवाले किसी शख्स के नंबर से ही हो सकता है. हैकर आपसे कहेगा कि कुछ इमर्जेंसी है. उसका वॉट्सऐप अकाउंट लॉक हो गया है और उसके मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आ रहा है. ऐसे में उसे आपकी मदद चाहिए. वो कहेगा कि वह आपके नंबर पर OTP मंगा रहा है, जिसे आप उसे बताएं. हैकर के साथ OTP शेयर करते ही आपका वॉट्सऐप अकाउंट आपके डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा और दूसरे डिवाइस पर आपके नंबर से वॉट्सऐप इंस्टॉल हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें – अहमद पटेल के निधन पर झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर
वॉट्सऐप हैक होने पर क्या करें?
अगर आप हैकर के झांसे में आ गए और उसे आपके वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस मिल गया, तो आपको अपना वॉट्सऐप तुरंत रिसेट कर देना चाहिए. आपको फिर से वैसे ही वॉट्सऐप पर लॉग-इन करना होगा, जैसे पहली बार अकाउंट बनाने के दौरान लॉग-इन किया होगा. इससे फिर से आपके नंबर पर OTP आएगा और आप अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप का एक्सेस पा लेंगे. वहीं, हैकर के डिवाइस से आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – अड़की से लापता 3 युवकों के सिर कटे शव बरामद, 14 अक्टूबर से थे लापता
वॉट्सऐप OTP स्कैम से कैसे बचें?
- हमेशा याद रखें कि वॉट्सऐप कभी भी बिना मांगे आपको OTP नहीं भेजता है. इसका मतलब जब तक आप OTP के लिए रिक्वेस्ट नहीं करेंगे, तब तक आपके नंबर पर OTP नहीं आएगा.
- अगर बिना रिक्वेस्ट के आपके पास OTP आता है, तो उसे नजरअंदाज कर दें और किसी के साथ शेयर न करें.
- कोई दोस्त, रिश्तेदार या परिवार का सदस्य टेक्स्ट मैसेज करके OTP मंगता है, तो पहले उसे कॉल करके कन्फर्म करें कि वह आपका जानने वाला है या नहीं. इसके बाद अगर वाकई वह परिवार का सदस्य या दोस्त है और आपको उसके साथ OTP शेयर करने की जरूरत समझ में आती है, तभी OTP शेयर करें.
- वॉट्सऐप पर अतिरिक्त सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐक्टिवेट कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको वॉट्सऐप में टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा, फिर सेटिंग्स और उसके बाद अकाउंट ऑप्शन में जाना होगा, जहां टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Twitter नये साल में देने वाला है खुशखबरी !