Medininagar: सतबरवा थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह मलय डैम के पास से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक विकास कुमार सिंह (21) है, जो सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलसुलमा गांव का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह में सूचना मिली थी कि चेक शर्ट पहना एक व्यक्ति अपने पास हथियार रखे हुए है, जो किसी अप्रिय घटना को घटित कर सकता है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें –HC ने कहा- बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद राज्य सरकार को सतर्क रहने की जरूरत, IB से मांगी रिपोर्ट
Leave a Reply