Dhanbad: धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर पाथुरिया के समीप रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लगभग 27 वर्षीय पेंटर दीनबंधु कुम्हार की मौत हो गई.
दीनबंधु प्रतिदिन की तरह आज भी अपने काम के लिए मोटरसाइकिल से धनबाद जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया और पेंटर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
मृतक के भाई महेश कुंभकार और चाचा महादेव कुंभकार ने सड़क निर्माण विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और ट्रेलर चालक को अविलंब गिरफ्तार करने की अपील की.
वहीं स्थानीय पंचायत के मुखिया पति अनवर अंसारी ने कहा सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए.