Medininagar : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से जिला स्तर पर यूथ फेस्टिवल कराया जाना है. इसके तहत 26 सितंबर 2023 की सुबह 7-10 बजे मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. साथ ही 30 सितंबर को 11.00 बजे से 1.00 बजे तक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शहर के स्थानीय टाउन हॉल में किया जायेगा. इसी क्रम में 01.00 बजे से 03.00 बजे तक स्थानीय टाउन हॉल में ड्रामा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 03.00 बजे से 04.00 बजे तक रील मेकिंग प्रतियोगिता करायी जायेगी. इन सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात शनिवार को ही शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं संत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में 17 से 25 वर्ष के छात्र- छात्राएं भाग ले सकेंगी. कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं सिविल सर्जन कार्यालय में डीपीएम से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर से पहले या उसी दिन भी करा सकेंगी.
डालसा के 100 दिनी कार्यक्रम को लेकर चैनपुर में चला जागरुकता अभियान
झालसा के दिशा-निर्देश व पलामू जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डालसा जागरुकता अभियान चला रही है. उक्त आशय की जानकारी पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत जिले में 17 सितंबर से हो चुकी है. इसके तहत जिले से गांव में पहुंचकर डालसा की टीम देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करेगी. उन्हें तस्करी, दुर्व्यवहार, बाल श्रम, बाल विवाह, पॉक्सो आदि के शिकार होने से रोकने के लिए बाल संरक्षण योजना से जोड़ना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर महिलाओं को सशक्त करना है. घरेलू तथा यौन अपराधों से बचाने व उन मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर, एसटी-एससी के अधिकारों की जानकारियां दी जाएगी. अभियान के दौरान लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के द्वारा केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में व संप्रेषण गृह में सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई बंदी या बालक बिना अधिवक्ता के ना रहे. और समय पर अपनी जमानत आवेदन व अपील दायर कर सके. कार्यक्रम में टीम ए के सुमंत कुमार मेहता, विनय प्रसाद, भागीरथी दुबे, गजेंद्र प्रसाद, सुचिता एक्का, वहीं टीम बी के सदस्य श्रीकांत तिवारी, विजय कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, देवराज शर्मा, रंजना कुमारी, सभी पीएलभी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : रांची: 1.10 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]