Simdega : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एक युवक की गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. यह घटना 25 सितंबर की बताई जा रही है. युवक की पहचान कोंडेकेरा गांव निवासी अनुज दास ( 22 वर्षीय) के रूप में हुई है. मडगांव रेलवे स्टेशन की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मडगांव हॉस्पिटल भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर अनुज दास के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में परिजनों गोवा से अपने बच्चे का शव लाने में मदद करने की गुहार लगायी है.
इसे भी पढ़ें : जारी हुई झारखंड के प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई नियमावली
Leave a Reply