Jahanabad: अपराधियों द्वारा गया के इनायचक गांव में जहानाबाद जिले के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और घटनास्थल पर पहुंचकर सोमवार को शव को बरामद कर लिया.
घटना गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के इनायचक गांव की है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या की गयी. मृतक जहानाबद के जारू गांव का रघुवीर पासवान बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार हत्या प्रेम प्रसंग के कारण किया गया है. इस मामले में पुलिस ने इनायचक गांव के दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है.
प्रसार भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था मृतक
मृतक के परिजनों का कहना है कि 8 अप्रैल की शाम युवक अपने तीन दोस्तों के साथ साइकिल से बनवरिया मैदान में दौड़ की प्रैक्टिस करने गया था. वह सिपाही की भर्ती की तैयारी कर रहा था. उस दिन देर शाम उसके दोस्त साइकिल लेकर उसके घर पहुंचे और परिजनों को बताया कि वह किसी से मिलने की बात कह कर देर से लौटने की बात कही है.
कहा कि जब देर रात तक रघुवीर घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने 9 अप्रैल को हुलासगंज थाने में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई. पुलिस ने खोजबीन के दौरान जब उसके दोस्तों से पूछताछ की तो प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली. पुलिस ने तब युवक की तलाश के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया और इनायचक गांव से शव बरामद किया. पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की तहकीकात कर रही है.