Medininagar: युवा भाजपा नेता रामाशीष यादव ने बुधवार को सिडहा स्थित अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 500 लोगों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए आगे आएं युवा पीढ़ी. आपके सहयोग से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 मे भाजपा से मुझे विश्रामपुर विधानसभा के लिए टिकट मिली तो निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा. आप सबों की भागीदारी, प्यार व आशीर्वाद के बिना आगे चलना संभव नहीं है. इसलिए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुझे मौका दें. इस पर मौजूद लोगों ने एक स्वर मे कहा कि आप संघर्ष कीजिए हम सभी लोग आपके साथ हैं. वहीं कई बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई.
रामाशीष क्षेत्र में युवाओं की समस्याओं को उठाते रहे हैं
रामाशीष ने लोगों को अपनी बातों से अवगत कराया. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से भारी मतों में वोट कर भाजपा के सरकार बनाने का आग्रह किया. उन्होंने विस क्षेत्र के युवा पीढी को आगे आकर चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया. ज्ञात हो कि रामाशीष यादव पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की समस्या, विशेषकर युवाओं की समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज उठाते रहे हैं. लोगों ने बैठक में कहा कि आप टिकट लेकर आयें, हम आप के साथ हैं. लोगों से मुलाक़ात कर अपार समर्थन हासिल करने की कयावाद शुरू कर दिया है. यादव ने लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में कड़ी मेहनत कर अपना सराहनीय योगदान दिया. बता दें कि रामाशीष यादव ने समाजसेवी के रूप में काफी हद तक काम किया है. लोगों के साथ इनका जुड़ाव रहा है. मौके पर संवाद कार्यक्रम में पूरे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 500 लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : सारंडा में एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम के दस्ते के साथ मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद