Mumbai : ड्रग्स माफिया पर एनसीबी लगातार अपना शिकंजा कस रही है, जिससे ड्रग्स के कारोबार में लगे हुए असामाजिक तत्वों में हड़कंप है. हताशा में ड्रग पैडलर NCB अफसरों पर हमले कर रहे हैं.
खबर के अनुसार 22 नवंबर की देर रात जब NCB की टीम एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार करने मुंबई के गोरेगांव इलाके में गई थी, तभी एनसीबी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यह हमला इतना घातक था कि इसमें एनसीबी के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे पढ़ें- बदमाशों ने चालक को बेहोश कर लूटी इनोवा, दिल्ली से बिहार के लिए किया था बुक
गोरेगांव इलाके में ड्रग पैडलर को पकड़ने गयी थी टीम
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में रविवार रात गोरेगांव इलाके में एक ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी. टीम के वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने टीम पर अचानक हमला बोल दिया. हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे और इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ड्रग एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार छापेमारी कर रही है और कई छोटी और बड़ी मछलियां उसके जाल में फंसी हैं. मुंबई पुलिस का कहना है कि केवल तीन लोगों ने ही एनसीबी की टीम पर हमला किया है और तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में यूसूफ शेख, आशिफ शेख और विपूल आंग्रे हैं. बताया जाता है कि ड्रग पैलडर कैरी मेंडिस को भी अरेस्ट कर लिया गया है.