नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है, लेकिन देश के किसान, मजदूर और छात्रों का पैसा माफ नहीं किया. GST आप लोग देते हैं, मेहनत आप करते हैं और हिंदुस्तान में चीन का माल अडानी-अंबानी बेचते हैं.
Mau : राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मऊ में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली में कहा कि कुछ दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदुस्तान को 15 अगस्त, 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी. यह सीधा संविधान पर हमला है. भाजपा ने भी लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को खत्म करने की बात कही थी. कहा था कि अगर 400 सीटें आ गयी तो संविधान बदल देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन उनके सामने कांग्रेस और INDIA गठबंधन के नेता- कार्यकर्ता डट कर खड़े हो गये. नतीजा यह रहा कि लोकसभा में नरेंद्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा.
नरेंद्र मोदी दो-तीन अरबपतियों को सारे कांट्रेक्ट दे देते हैं।
आज अडानी-अंबानी जैसे लोगों को हिंदुस्तान का पूरा धन सौंपा जा रहा है। संविधान में कहां लिखा है कि हिंदुस्तान का धन अडानी के हवाले कर देना चाहिए?
संविधान में लिखा है-
• हिंदुस्तान के सभी नागरिक एक समान हैं
• सभी… pic.twitter.com/OOUFgHfQy0— Congress (@INCIndia) January 27, 2025
आजादी से पहले देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे। सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास अधिकार थे।
आजादी के बाद संविधान बना तो देश में सभी को अधिकार मिले।
BJP-RSS के लोग आजादी के पहले जैसा हिंदुस्तान चाहते हैं, जहां लोगों को कोई अधिकार न हों, सिर्फ… pic.twitter.com/HCsljHuorn
— Congress (@INCIndia) January 27, 2025
ये जो मीडिया के लोग कैमरा लिए घूम रहे हैं- ये आपके नहीं हैं, ये अडानी-अंबानी का मीडिया है।
• आप भूखे मर जाएं
• आपके बच्चे भूखे मर जाएं
• किसान आत्महत्या कर लेंलेकिन मीडिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये अडानी-अंबानी की शादी दिखाएंगे।
ये मीडिया वाले उनके हैं, उनकी नौकरी… pic.twitter.com/FyqPoMGzab
— Congress (@INCIndia) January 27, 2025
आजादी से पहले देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास अधिकार नहीं थे
राहुल ने कहा, आजादी से पहले देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे. सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास अधिकार थे. आजादी के बाद संविधान बना तो देश में सभी को अधिकार मिले. BJP-RSS के लोग आजादी के पहले जैसा हिंदुस्तान चाहते हैं, जहां लोगों को कोई अधिकार न हों, सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों के पास सारे अधिकार हों. वे चाहते हैं कि गरीब चुप रहें, भूखे मर जायें, कोई सपना न देखें और हिंदुस्तान को अरबपति चलायें.
नरेंद्र मोदी दो-तीन अरबपतियों को सारे कांट्रेक्ट दे देते हैं
नरेंद्र मोदी दो-तीन अरबपतियों को सारे कांट्रेक्ट दे देते हैं. आज अडानी-अंबानी जैसे लोगों को हिंदुस्तान का पूरा धन सौंपा जा रहा है. संविधान में कहां लिखा है कि हिंदुस्तान का धन अडानी के हवाले कर देना चाहिए? संविधान में लिखा है- हिंदुस्तान के सभी नागरिक एक समान हैं. सभी को अपना भविष्य बनाने का मौका मिलना चाहिए. यहां अरबपति अपने बच्चों की शादी में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको अपने बच्चों की शादी के लिए कर्ज लेना पड़ता है, क्योंकि रोजगार नहीं हैं. याद रखिए- जितना धन इन अरबपतियों के हाथ में जाएगा, आपके बच्चों को उतना कम रोजगार मिलेगा.
संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा….याद रखिए… जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा. इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस है, जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है. दूसरी तरफ आरएसएस-भाजपा है, जो संविधान के खिलाफ हैं, इसे कमजोर कर रहे हैं और खत्म करना चाहते हैं. राहुल ने कहा, संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है. इसमें अंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी, भगवान बुद्ध, फुले जी जैसे महापुरुषों की आवाज है.
ये अडानी-अंबानी का मीडिया है
राहुल गांधी ने मीडिया पर हमलावर होते हुए कहा, ये लोग कैमरा लिए घूम रहे हैं- ये आपके नहीं हैं, ये अडानी-अंबानी का मीडिया है. कहा कि आप भूखे मर जायें, आपके बच्चे भूखे मर जायें, किसान आत्महत्या कर लें, लेकिन मीडिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये अडानी-अंबानी की शादी दिखायेंगे. कहा कि ये मीडिया वाले उनके हैं, उनकी नौकरी करते हैं. ये कभी हिंदुस्तान के किसानों-मजदूरों, बेरोजगार युवाओं की बात नहीं करेंगे. मीडिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बात होगी, लेकिन हिंदुस्तान के किसानों और मजदूरों की बात नहीं होगी. ये लोग हिंदुस्तान को डराने में लगे हैं कि देखो अफगानिस्तान में क्या हो रहा है. लेकिन ये नहीं बताएंगे कि हिंदुस्तान में क्या हो रहा है.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3