राहुल ने कहा, बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, रिल्स पर युवाओं को चेताया, अडानी, अंबानी पर मोदी सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में बोलते हैं कि यहां उद्योगो के लिए जमीन नहीं है. लेकिन पीएम एवं सीएम मिलकर बिहार में अडानी को एक रुपये प्रति एकड़ जमीन मुहैया कराते हैं. राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं मोबाइल का डाटा सस्ता कर दिया. क्या इसने बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाया? इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, रिल्स आदि 21 वीं सदी का नशा है.



















































