एलबी सिंह की AT-Dev Prabha को भेजा गया था 48 करोड़ का नोटिस, सुनवाई के बाद 98 हजार में बदला
Ranchi : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के सक्षम अधिकारियों ने M/S AT DEV PRABHA को वर्ष 2024 में 48 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के खिलाफ कंपनी Adjudication में गयी. वहां सुनवाई के बाद कंपनी के दावों को स्वीकार कर लिया गया. साथ ही उस पर 48 करोड़ के बदले 98 हजार रुपये की देनदारी निर्धारित करते हुए वसूली का आदेश जारी किया गया. कमिश्नर के स्तर पर इसकी समीक्षा के बाद 98 हजार रुपये की देनदारी निर्धारित करने के फैसले के खिलाफ अपील का प्रावधान है.
Continue reading

