रामगढ़ः पतरातू में अवैध बालू लदे 3 हाइवा जब्त, केस दर्ज
पतरातु रेलवे फाटक के पास सौंदा की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया गया. तीनों हाइवा पर लदे बालू से संबंधित वैध चालान नहीं मिला. खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तीनों वाहनों के मालिक, चालक व इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Continue reading
