नया साल, पर वही हाल फिर
कुल मिलाकर यदि भाजपा असम बचा लेती है और बंगाल जीत लेती है तो उसका ग्राफ और बढ़ जाएगा. केरल, तमिलनाडु में वह कुछ पाने की हैसियत में नहीं है. लेकिन यदि वह असम हार जाती है और बंगाल में खेत रह जाती है, तो बदलाव की एक बयार बह सकती है जो 2027 से 2028 होते हुए 2029 के आम चुनाव तक कायम रह सकती है बशर्ते विपक्ष फालतू मुद्दों के बदले जनता के मुद्दों के साथ उनके बीच जाये.
Continue reading

