क्या नीतीश अविजित रह जायेंगे
बिहार में चुनाव प्रचार थम गया है. जिस समय आप इन पंक्तियों को पढ़ रहे होंगे, दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए झमाझम वोट पड़ रहे होंगे. उसी दिन शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगेंगे. हालांकि ये परिणाम एग्जैक्ट नहीं होते हैं और कभी-कभी उलट भी जाते हैं, लेकिन समाचारों की सुर्खियां तो बनते ही हैं. असली नतीजे चौदह नवंबर को आयेंगे तब तक कयासों और किंतु-परंतु का दौर चलता रहेगा. पहले चरण में करीब 65 फीसदी मतदान ने चौंकाया है और इसके आधार पर हार जीत का गुणा भाग शुरु हो गया है. लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ने या घटने से न सरकार बदलती है, न बचती है.
Continue reading


