कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना
दरअसल ट्रंप को शांति का नोबेल चाहिए. इसके लिए वह दुनिया भर में झगड़े और युद्ध रुकवाने का श्रेय लेना चाहते हैं. इजरायल और पाकिस्तान ने इसके लिए सिफारिशी पत्र लिख दिया है, लेकिन भारत ने ट्रंप की चालबाजी फुस्स कर दी है. उसने भारत-पाक के बीच चार दिनों का संघर्ष रुकवाने के श्रेय लेना चाहा. उसने ट्रेड डील का हवाला देकर संघर्ष विराम कराने का तमगा लेने की लगातार कोशिश की, लेकिन भारत ने साफ-साफ कह दिया कि संघर्ष विराम के लिए दुनिया के किसी भी देश ने पेशकश नहीं की. ट्रंप चाहते तो यह थे कि उनके बयान पर मोदी कम से कम चुप्पी साध लें, लेकिन प्रधानमंत्री ने लोकसभा में वस्तुस्थित स्पष्ट कर दी.
Continue reading


