ट्रंप-ममदानी की मुलाकात पर शशि थरूर का पोस्ट, भाजपा ने कहा, राहुल गांधी इस संदेश को समझेंगे क्या?
शशि थरूर ने लिखा कि बिना किसी रोक-टोक के चुनावों में अपने नजरिये के लिए जोश से लड़ें, लेकिन जनादेश के बाद देश के साझा हितों में एक-दूसरे(दलों) के साथ सहयोग करना सीखें. जिसकी(जनता) सेवा करने का आप दोनों ने संकल्प लिया है. मैं भारत में भी ऐसा ही देखना चाहूंगा. मैं अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं.
Continue reading
