इंडिगो की देशभर में 800 से अधिक उड़ानें कैंसिल, कंपनी का दावा, 2300 में से 1500 उड़ाने डेस्टिनेशन तक पहुंची
एयरलाइंस ने दावा किया कि उसके 95 फीसदी रूट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. PTI के अनुसार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई शहरों से शनिवार को इंडिगो की 800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की गयी. हालांकि एयरलाइंस रोजाना 2300 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है. कंपनी ने दावा किया कि शनिवार को उनकी 1500 उड़ाने डेस्टिनेशन तक पहुंची
Continue reading
