Kochi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के कोच्चि में थे. यहां वे केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की महापंचायत में शामिल हुए.
#WATCH | Kochi, Kerala | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "All over the country, we see people who believe something but don't have the courage to say it... But great nations are not built in silence... Great nations, great people are built when they express their views and… pic.twitter.com/UEkv7y1vO9
— ANI (@ANI) January 19, 2026
उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि पूरे देश में हम ऐसे लोगों को देखते हैं जो किसी बात पर विश्वास करते हैं लेकिन उसे कहने का साहस नहीं जुटा पाते.
उनका इशारा देश में कथित रूप से फैला भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता,चुनावी गड़बड़ियों की ओर था. राहुल गांधी ने इस क्रम में कहा कि महान राष्ट्र मौन रह कर नहीं बनते. महान राष्ट्र, महान लोग तब बनते हैं जब वे अपने विचार और राय व्यक्त करते हैं, और उनके लिए लड़ते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, मौन की संस्कृति में लालच का विचार भी अंतर्निहित है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या हो रहा है, जब तक मुझे वह मिल रहा है जो मुझे चाहिए. मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि लोगों की सोच है कि मैं लोगों को अपमानित होते हुए, लोगों की हत्या होते हुए देख सकता हूं. लोग मारे जा रहे हैं. लेकिन जब तक मैं ठीक हूं, सब कुछ ठीक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment