Search

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे, पीएम मोदी ने स्वागत किया

New Delhi : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचे. अहम बात यह रही कि पीएम मोदी ने खुद हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. 

 Went to the airport to welcome my brother, His Highness Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, President of the UAE. His visit illustrates the importance he attaches to a strong India-UAE friendship. Looking forward to our discussions.@MohamedBinZayed pic.twitter.com/Os3FRvVrBc

 प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उनकी आगवानी की फोटो साझा किये. उन्होंने लिखा,  अपने भाई यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया.


उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं. हमारी बातचीत का इंतजार है.


राजनीतिक गलियारों में  मध्य पूर्व में जारी भारी उथल-पुथल के बीच UAE)के राष्ट्रपति का संक्षिप्त(दो घंटा) दौरा काफी अहम करार दिया जा रहा है. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक और शाम 6 बजे दिल्ली से रवाना हो जायेंगे.


इस दो घंटे की बैठक में  दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार बैठक में मिडिल ईस्ट के मौजूदा  हालात पर भी गंभीर चर्चा होगी.  

 
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी क राष्ट्रपति बनने के बाद शेख नाहयान का यह तीसरा भारत दौरा है. 10 सालों में वे पांच बार भारत की यात्रा तक चुके हैं.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp