Search

कृषि मंत्री ने दिल्ली में झारखंड प्रभारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

  • मनरेगा संग्राम कार्यक्रम, पेसा नियमावली और कृषि विभाग की योजनाओं पर हुई चर्चा 

Ranchi : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन और राज्य सभा सांसद जयराम रमेश से मुलाकात की. 

 

इस मुलाकात में पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मनरेगा संग्राम, झारखंड में लागू की गई पेसा नियमावली और झारखंड में कृषि विभाग के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. 

 

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा है

मंत्री ने बताया कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा है और इसके साथ किसी भी तरह का बदलाव कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. मनरेगा संग्राम कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाना है.

 

झारखंड में गठबंधन वाली सरकार के द्वारा पेसा नियमावली लागू होने से ग्राम स्वशासन को मजबूती मिली है. ये नियमावली जल, जंगल, जमीन और खनिज पर ग्राम सभा के अधिकार को स्थापित करने में सफल साबित होगा. इस संदेश को राज्य की जनता तक ले जाने में कांग्रेस के सिपाही अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे 

 

कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड में कृषि विभाग के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी. जिसमें किसानों के बीच बीज वितरण, खेतों के पटवन के लिए सोलर पंप का वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य पालन के लिए केज कल्चर, महिलाओं के बीच ट्रैक्टर वितरण सहित अन्य योजनाएं शामिल है.

 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने  झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू को ब्रेने ब्राउन की पुस्तक " स्ट्रॉन्ग ग्राउंड" भेंट की. इस पुस्तक में लेखक ने नये युग में नेतृत्व की परिभाषा को बखूबी दर्शाया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp