Search

रामगढ़ : राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, कार्बाइन व 2 पिस्टल व मैगजीन बरामद

Ramgarh : रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बरका सयाल उरीमारी की पुलिस ने छापेमारी कर राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कार्बाइन, दो पिस्टल व दर्जनों मैगजीन बरामद किये गए हैं. पुलिन ने दोनों को जेल भेज दिया.


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी राजदीप साव को उरीमारी रिलेक्स होटल के पास से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर हिंदेगिर से एक महिला आरोपी को पकड़ा गया. दोनों राहुल दुबे गैंग के सदस्य हैं. वे फायरिंग की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उरीमारी ओपी प्रभारी रथू उरांव के नेतृत्व में पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया. इन्हें एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया. इनके के पास से 1 कार्रबाइन, 2 पिस्टल, जिन्दा गोली व AK-47 राइफल और SLR राइफल के दर्जनों मैग्जीन बरामद किये गए.


बताया गया कि दोनों आरोपी राहुल दुबे गैंग के आशिष साव गिरोह से जुड़े हैं. इस गैंग ने रंगदारी नहीं देने पर रविवार को उरीमारी कोलियरी क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की योजना बनाई थी. पकड़े गए आरोपी राजदीप साव ने स्वीकार किया कि आशीष साव के कहने पर वह बाइक से उरीमारी पहुंचकर कोलियरी में रेकी कर रहा था. रेकी के बाद शाम होने के इंतजार में वह जंगल की ओर चला गया. तभी पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया.


कड़ाई से पूछताछ करने पर राजदीप साव ने बताया कि एक पिस्टल, गोली व कुछ मैग्जीन गिरोह की महिला सदस्य हेन्देगिर निवासी मुनिका कुमारी के घर में छुपाकर रखा गया है. SIT की टीम ने त्वरित कार्रवाई मुनिका कुमारी के घर की घेराबंदी की. पुलिस को देख महिला घर से भागने का प्रयास करने लगी. महिला चौकीदार की मदद से उसे पकड लिया गया. घर की तलाशी लेने उसके बेडरूम में रखे आलमीरा से एक  लोडेड देसी पिस्टल, पिस्टल. मैग्जिन में 2 जिंदा गोली बरामद की गई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp