Search

लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर तीन दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 जनवरी से दिल्ली में

New Delhi : दिल्ली के भारत मंडपम में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक होगा. भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई)  इसकी मेजबानी करेगा.

 

 
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ईसीआई के बैनर तले  इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईसीडीईएम) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसका विषय समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीली और टिकाऊ दुनिया के लिए लोकतंत्र है. 


सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि  शामिल होंगे. इनमें भारत में विदेशी मिशनों सहित चुनावी क्षेत्र में अकादमिक और विशेषज्ञ भी शिरकत  करेंगे.  


कहा गया है कि यह सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा तय एजेंडे को आगे बढ़ायेगा. जानकारी दी गयी है कि यह सम्मेलन चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp