Search

बंगाल सीएम, CJI सूर्यकांत एक ही मंच पर, ममता की संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका की रक्षा करने की गुहार

Kolkata :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  और  CJI सूर्यकांत आज शनिवार को एक ही मंच पर नजर आये. कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में दोनों मौजूद थे.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने CJI  से संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने की गुहार लगाई. ममता बनर्जी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत से कहा कि देश के लोगों को  केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाये जाने से बचायें.  


 
ममता बनर्जी ने अपने भाषण में CJI  के समक्ष याचना करते हुए कहा, देश के संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, इतिहास और भूगोल को विनाश से बचाने के लिए वे आगे आये.  

 

अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा, आप हमारे संविधान के संरक्षक हैं, हम आपके कानूनी संरक्षण में हैं. कृपया जनता की रक्षा करें.  


 
मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, आजकल मामलों के निपटारे से पहले ही मीडिया ट्रायल कर लिया जाता है. ममता ने इसे रोकने की जरूरत पर बल दिया.

 

इससे पहले  कार्यक्रम में CJI सूर्यकांत ने कहा कि यह इमारत परंपरा और 21वीं सदी की डिजिटल चुस्ती का मिश्रण है.  उन्होंने  पश्चिम बंगाल सरकार के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि इस नये भवन से उत्तरी बंगाल क्षेत्र के लोगों को न्याय तक आसान पहुंच रहेगी. इससे कानूनी ढांचा मजबूत होगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp