New Delhi : देश की हवाई सुरक्षा के संबंध में बड़ी खबर आयी है. जानकारी के अनुसार रक्षा खरीद बोर्ड ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 114 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
रक्षा सूत्रों का कहना है कि यह प्रस्ताव अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद के समक्ष रखा जायेगा.
यहां से पास होने के बाद इस डील को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के पास अंतिम मंजूरी के लिए प्रेषित जायेगा.
खबरों के अनुसार भारतीय वायु सेना द्वारा पिछले साल यानी 2025 में रक्षा मंत्रालय को 114 राफेल लड़ाकू विमानों की आवश्यकता से जुड़ा औपचारिक प्रस्ताव भेजा गया था.
इस संबंध में उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि भारत और फ्रांस के बीच इस रक्षा डील रक अगले माह तक अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
बताया गया है कि यह डील अंतर-सरकारी समझौते के तहत की जायेगी. इसमें किसी भी तरह के बिचौलिए की भूमिका नहीं होगी. सौदा पूरी तरह से पारदर्शी बना रहेगा.
याद करें कि पिछले वर्ष अप्रैल में भारत ने नौसेना के लिए लगभग 63 हजार करोड़ रुपये की लागत से 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद का समझौता किया था.
इस डील में 22 सिंगल-सीटर और चार ट्विन-सीटर ट्रेनर विमान शामिल हैं. इनकी आपूर्ति 2031 तक पूरी हो जाने की बात कही गयी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment