Guwahati : प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को प बंगाल के मालदा से सीधे असम पहुंचे. यहां पीएम गुवाहाटी स्थित सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बोडो समुदाय का पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा दोहोउ 2026 में शामिल हुए. इससे पूर्व पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रोड शो किया.
#WATCH | Guwahati, Assam | Prime Minister Narendra Modi says, "When we (BJP) honour Assam’s art, culture, and identity, some political people resist. The Congress party has opposed recognition and initiatives for Assam, including the award of the Bharat Ratna to Bhupen Hazarika.… pic.twitter.com/SwsSlbuV6d
— ANI (@ANI) January 17, 2026
पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि वह असम को अपना नहीं मानती. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद असम के समक्ष कई चुनौतियां थीं. लेकिन कांग्रेस ने समस्या का समाधान नहीं निकाला.
पीएम ने आरोप लगाया कि जब अपने लोगों के जख्म भरने, उनकी सेवा करने की जरूरत थी तब कांग्रेस ने घुसपैठियों की बसाया और उनकी सेवा की.
पीएम मोदी ने घुसपैठियों को कांग्रेस के कट्टर वोटर करार देते हुए कहा कि घुसपैठिये असम में जमीन पर कब्जा करते रहे, कांग्रेस उनकी मदद करने में लगी रही. पीएम ने हिमंता सरकार तारीफ करते हुए कहा, इस सरकार ने लाखों बीघा जमीन घुसपैठियों से मुक्त कराई है. करा रही है.
पीएम ने याद दिलाया कि एक समय ऐसा था, जब यहां आये दिन रक्तपात होते थे, लेकिन आज यहां संस्कृति के रंग सज रहे हैं. कर्फ्यू के सन्नाटे क बजाय आज यहां संगीत गूंज रहा है.
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रात में गुवाहाटी में रुकेंगे. कल रविवार को कालियाबोर में 6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगेय
असम दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी.
यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पीएम में यहां भी घुसपैठ की समस्या उठाते हुए कहा, बंगाल के सामने घुसपैठ बहुत बड़ी चुनौती है.
उदाहरण देते हुए कहा, दुनिया के विकसित और समृद्ध देश, जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपने देश घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं. कहा कि पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment