Search

पीएम मोदी ने मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, कहा, बंगाल में घुसपैठ बहुत बड़ी चुनौती,लड़कियां सुरक्षित नहीं

Kolkata : प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी.

 

 

 

पीएम ने कहा कि यह ट्रेन मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ती है. जल्द ही इस स्लीपर ट्रेन का विस्तार पूरे देश में किया जायेगा.

 

बता दें कि यह पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है, यह हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे तक कम करेगी. प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल को चार नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें समर्पित कीं.

 

इनमें -न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. 

 

यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पीएम में अपने भाषण की शुरुआत बांगला भाषा बोल कर की. इस क्रम में पीएम ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर हल्ला बोला.

 

पीएम मोदी ने घुसपैठ की समस्या उठाते हुए कहा, बंगाल के सामने घुसपैठ बहुत बड़ी चुनौती है. उदाहरण देते हुए कहा,  दुनिया के विकसित और समृद्ध देश, जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, वे अपने देश घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं.

 

कहा कि पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में ओडिशा, त्रिपुरा, असम और बिहार में भाजपा-एनडीए की सरकार काम कर रही है  अब बंगाल में भी सुशासन की बारी है.

 

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई सालों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति ने जकड़ कर रखा था, लेकिन भाजपा ने इन राज्यों को उससे मुक्त कर दिया है.प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.

 

 
पीएम ने याद दिलाते हुए कहा, कल ही हमने देखा कि एक महिला पत्रकार को टीएमसी के गुंडों के हाथों कितना दुर्व्यवहार सहना पड़ा, कहा कि टीएमसी के शासन में लड़कियां स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी सुरक्षित नहीं हैं. 

 

यहां का प्रशासन इतना क्रूर है कि लड़कियों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है. पीड़ितों को हर छोटी-छोटी बात के लिए अदालत जाना पड़ता है. आपका एक वोट यह सब बदल देगा.

 

अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री का बंगाल दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब SIR प्रक्रिया व ED रेड को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच जूतम पैजार जारी है. बता दें कि पीएम मोदी यहां आने से एक दिन पहले एक्स पर लिखा,  कि बंगाल टीएमसी  के कुशासन से परेशान है. वह विकास करने वाली भाजपा सरकार चाहता है.
  


अपने संबोधन से पहले श्री मोदी ने रामायण के पात्रों की वेशभूषा में मंच पर मौजूद बच्चों की सराहना करते हुए   कहा,  हनुमान, सीता, राम और लक्ष्मण के रूप में बच्चों द्वारा रामायण के दृश्य जीवंत करना अद्भुत है.

 

पीएम ने   बच्चों को शुभकामनाएं दी.  प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए मैदान में बने अस्थायी स्टैंड्स पर कुछ लोग चढ़े हुए थे. पीएम ने उनसे नीचे उतरने की अपील की.कहा कि अगर किसी को चोट लगती है तो उन्हें गहरा दुख होगा.

  

 
 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp