New Delhi/Kolkata : भाजपा ने आज शनिवार को प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह 10 हजार रुपये में बांग्लादेशियों-रोहिंग्याओं को नागरिकता प्रदान कर रही है.
(बंगाल में) फेक ID रैकेट चल रहा है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भारतीय बनाए जा रहे हैं! टीएमसी की एजेंसियों ने दुकान खोल रखी है।
— BJP (@BJP4India) January 17, 2026
तभी तो जब ईडी ने रेड की, तो ममता बनर्जी खुद जाकर फाइल छीनती हैं। क्या आपने इतिहास में कभी ऐसा सुना या देखा था…?
क्यों?
क्योंकि करोड़ों रुपये… pic.twitter.com/ScfIJ7DMg4
भाजपा ने यह आरोप दिल्ली में आयोजित कॉन्फ्रेंस में लगाया. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी देश के करोड़ों रुपए केवल इसी काम में खर्च कर रही हैं.
कहा कि इसी वजह से I-PAC कार्यालय पर ED द्वारा डाले गये छापे से सीएम घबरा गयीं और फाइलें छीनकर अपने साथ ले गयी. संबित पात्रा चेतावनी देते हुए कहा, ममता बनर्जी बंगाल को बांटकर चुनाव नहीं जीत सकतीं.
संबित पात्रा ने ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए याद दिलाया कि वक्फ कानून हो या SIR मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन के दौरान रेल रोकी जाती है. कहा कि जब ट्रेनें जलाई जाती हैं, तो ममता बनर्जी इसे अल्पसंख्यकों का गुस्सा बताकर सही करार देती है.
भाजपा सांसद ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक प्रवासी मजदूर की झारखंड में हुई मौत को लेकर कल शुक्रवार को हालात तनावपूर्ण हो गये. कहा कि लोगों ने बेलडांगा रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर घंटों बैठे रहे. सड़क पर टायर जलाये प्रदर्शनकारियों ने एक महिला पत्रकार के साथ मारपीट भी की. ममता की पुलिस देखती रही. इस मामलें में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाये हैं.
SIR प्रक्रिया को लेकर कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी असंवैधानिक और हिंसक तरीकों से SIR रोकने की कोशिश कर रही हैं. BLOs पर दबाव डाला जा रहा है.
आरोप लगाया कि BLO अशोक दास को टीएमसी के लोगों ने धमकी दी. इस कारण उसने आत्महत्या कर ली. कहा कि अशोक दास की पत्नी ने टीएमसी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. सोनार बांग्ला अब रक्त-रंजित बांग्ला बन गया है.
टीएमसी नेता मोनिरुल इस्लाम द्वारा फरक्का हिंसा को लेकर दिये गये के बयान पर संबित पात्रा ने कहा, यह मामला राम-रहीम का नहीं, बल्कि बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों का है.
दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल के फरक्का में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर भड़की हिंसा को लेकर फरक्का के TMC विधायक मनीरुल इस्लाम ने राम को छूट, रहीम को नोटिस वाला बयान दिया था.
भाजपा प्रवक्ता ने BSF द्वारा बंगाल सरकार को लिखे गये पत्र और की गयी बैठकों को लेकर आरोप लगाया कि बंगाल सरकार ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दी. आरोप लगाया कि ममता का इरादा बंगाल का तोड़कर उसे बांग्लादेश का हिस्सा बनाने का है.
इससे पहले I-PAC रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा विधायक अग्रिमित्रा पॉल ने कहा कि कोर्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अच्छा सबक सिखाया है. ममता की झूठ की राजनीति उजागर हो गयी है.
अग्रिमित्रा पॉल ने कहा कि 15 साल की टीएमसी सरकार और उससे पहले की वाम सरकार रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के सहारे चुनाव जीतती रही, लेकिन इस बार के चुनाव में बंगाल में ऐसा नहीं होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment