Mumbai : बीएमसी चुनाव में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) ने यानी महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 25 साल से काबिज ठाकरे परिवार सत्ता से बेदखल हो गया है.
भाजपा ने एकनाथ शिंदे के साथ मिल कर 227 वार्डों वाली बीएमसी में 118 सीटें जीत ली है.यह महज बहुमत से चार ज्यादा हैं. अब खबरें आ रही है कि मेयर चुनाव के पहले विपक्ष, खास कर उद्धव ठाकरे गुट मामला न बिगाड़ दे, इसलिए शिवसेना शिंदे ने अपने 29 पार्षदों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड्स होटल में शिफ्ट कर दिया है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तीन बजे तक सभी पार्षदों को होटल पहुंचने का आदेश दिया गया था. खबर है कि अगले तीन दिनों तक सभी वहीं रहेंगे, जिससे किसी भी तरह से विपक्ष उनसे संपर्क न कर पायें.
हालांकि महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है, लेकिन विपक्ष के एकजुट होने पर उसके बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 8 नंबर कम रह जाते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 8 पार्षद टूटकर उद्धव के साथ जा सकते हैं?
कहा जा रहा है कि इसी आशंका के कारण एकनाथ शिंदे ने अपने निर्वाचित पार्षदों को होटल में शिफ्ट करने की योजना बनाई.
उधर बीएमसी चुनाव में हार को बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे पास मेयर पद के लिए पर्याप्त नंबर नहीं है, कहा कि हमारा मेयर बने ऐसी इच्छा थी और आज भी इच्छा है.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को मराठी सहित सभी लोगों के वोट मिले. हमने यह मैंडेट मंजूर कर लिया है. उद्धव ठाकरे ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, उत्तर भारतीय लोगों ने भी हमें वोट दिया है.
जान लें कि बीएमसी सहित महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका चुनाव के नतीजे कल 16 जनवरी को सामने आ गये. भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनावों में 227 में से 118 सीट जीतकर बहुमत पा लिया.
भाजपा को 89 सीटों पर और शिंदे गुट की शिवसेना को 29 सीटों पर जीत मिली. दोनों मिलाकर 118 पर पहुंच गये,. बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा 114 है.
शिवसेना (UBT) और MNS-एनसीपी (SP) गठबंधन को 72 सीट मिली. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी)को 65 सीट और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को 6 सीट मिली. शरद पवार गुट के एनसीपी को सिर्फ एक सीट मिली.
कांग्रेस को 24 और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 8 सीटों पर जीत मिली. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने तीन और समाजवादी पार्टी दो सीटें जीतीं. 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment