New Delhi : बिहार के भाजपा नेता नितिन नबीन पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. खबर है कि वे निर्विरोध चुने गये हैं. कल 20 जनवरी को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जायेगी.
अध्यक्ष पद का कार्यभार प्रदान करने के लिए कल सुबह 11:30 बजे पार्टी मुख्यालय में समारोह आयोजित होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे.
Nitin Nabin proposed for national president post: BJP leader K Laxman
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/d7MKVQCqpN#NitinNabin #BJP #KLaxman pic.twitter.com/2BbXCxcTsZ
भाजपा संगठन पर्व के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण का प्रेस वक्तव्य।
— BJP (@BJP4India) January 19, 2026
भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की संवैधानिक और पारदर्शी प्रक्रिया पूर्ण हुई।
36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनावों के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार… pic.twitter.com/wojHtbbBgB
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज सोमवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपीनड्डा, नितिन गडकरी सहित अन्य सीनियर नेता मौजूद थे.
बता दें कि भाजपा ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके पहले भाजपा ने नितिन को 14 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया था.
भाजपा द्वारा आज शाम जारी किये गये बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की संवैधानिक और पारदर्शी प्रक्रिया पूरी हुई. 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनावों के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन, जांच और वापसी संपन्न हुई.
भाजपा संगठन पर्व के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ के लक्ष्मण द्वारा जारी बयान के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप के अनुसार वैध पाये गये.
नामांकन वापसी की अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने घोषणा करता की कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नाम (नितिन नवीन)प्रस्तावित हुआ है. इसलिए यह तय हो गया है कि नितिन नबीन भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment