Search

जेल में बैठा कुलदीप सेंगर अट्टहास कर रहा होगा

उन्नाव की बेटी के साथ बलात्कार करने वाला कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव से भाजपा के पूर्व विधायक) को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. बलात्कार पीड़िता 23 दिसंबर की रात अपनी मां के साथ दिल्ली के इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई. दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरन धरने उठाकर फेंक दिया. उनके हाथों में कागज के पोस्टर थे. जिसमें सवाल था- रेपिस्ट बाहर क्यों? पर उन्हें नहीं पता देश की आवाम कल रात भी सोई हुई थी और आज रात भी वह सो जाएगी. उधर कुलदीप सिंह सेंगर जेल में अट्टहास कर रहा होगा. 

 

यह वही कुलदीप सिंह सेंगर है, जिसने वर्ष 2017 में एक 16-17 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कर किया. विरोध में आवाज उठाने पर अप्रैल 2018 में पीड़िता के पिता के साथ कुलदीप के भाई अतुल सिंह सेंगर ने मारपीट की. पुलिस ने भी पीड़िता के पिता को ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की हिरासत में उनकी मौत हो गई. बलात्कार की घटना के गवाहों को धमकाने का दौर जारी रहा. सबूतों को नष्ट किया जाता रहा. पुलिस व डॉक्टर दवाब में थे. इस बीच वर्ष 2019 में पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत एक कार दुर्घटना में हो गई. आरोप है कि कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर यह दुर्घटना कराई गई थी. इसी साल अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. लेकिन अब हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गया है. 

 

ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है. यही अमृतकाल है. आप कुछ भी कर सकते हैं. बशर्तें आप एक खास कौम से ना हों और एक खास पार्टी से जुड़े हों. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. सारे किसी जरुरी काम से सो रहे हैं. कुलदीप सेंगर हंस रहा होगा. क्योंकि उसे पता है जब वह जेल से बाहर आयेगा तो कई दिनों तक उसका स्वागत होगा. फूल-माला पहनाये जाएंगे. संभव है उसके कुछ भक्त भी बन जाये. हाल के दिनों में ऐसा देखने की हमें आदत जो पड़ गयी है.

 

राम-रहीम, आसाराम बापू समेत ऐसे कई उदाहरण हैं. वह जेल से बाहर आते हैं. खास तरह के मौकों और माहौल में. चुनाव से ठीक पहले. किसी को कुछ फर्क पड़ता है? नहीं. फिर कुलदीप सेंगर से क्या ही फर्क पड़ जायेगा. दिल्ली से लेकर उन्नाव तक उसके चाहने वालों की कोई कमी रह गई है क्या? यह मत भूलिये कि यूपी में भी चुनाव आने वाला है. बस यही मनाते रहिये कि किसी कुलदीप सेंगर की नजर आपके घर के महिला सदस्यों पर ना पड़ जाये.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp