Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना पुलिस ने सेवानिवृत्त रेल कर्मी से पेंशन के रुपए छीन कर भाग रहे एक बदमाश को धर-दबोचा. उसका साथी जंगल की ओर भाग निकला. घटना सोमवार की है. यह जानकारी निमियाघाट पुलिस ने मंगलवार को दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर रेलवे का सेवानिवृत्त कर्मी बैंक ऑफ इंडिया की इसरी बाजार शाखा से अपनी पेंशन के 20 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहा था. तभी रांगामाटी रेलवे फाटक के समीप अंडरपास में दो बदमाशों ने उसके पास से रुपयों की छिनतई कर ली और भाग निकले. पीड़ित के शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उसी समय थाना की गश्ती टीम भी वहां पहुंच गई. पुलिस की गश्ती टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रुपए छीन भाग रहे एक युवक पकड़ लिया.
पकड़ाए युवक का नाम तालिब अंसारी है. वह कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह का रहने वाला है. उसका साथी पास के जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़ाए युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह छिनतई के लिए ऑटो लेकर आया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ऑटो को जब्त कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में पहले भी वह चेन व रुपयों की छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वहीं, उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा में विपक्ष का बदला तेवर: न हंगामा, न वेल में हंगामेबाजी – नई रणनीति या मजबूरी?
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3