Ranchi : रांची नगर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए काम में तेजी लाया है. इस संबंध में आज उप नगर आयुक्त रवि कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा की समीक्षा बैठक हुई.
बैठक में निगम के अधिकारी, कर्मचारी और सफाई से जुड़े अन्य लोग शामिल हुए.
बैठक में बताया गया कि फिलहाल नगर निगम हर दिन करीब 50 टन गीले कचरे का प्रोसेसिंग कर रहा है. इस काम में कई संस्थाओं की मदद ली जा रही है.
उप नगर आयुक्त ने बैठक में दिये दिशा-निर्देश
सभी वार्ड सुपरवाइजर, सिटी मैनजर और सफाई से जुड़े अधिकारियों को सुबह 6 से 10 बजे तक फील्ड में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया.
गली-मोहल्लों में चल रहे कचरा उठाने वाले वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी.
शहर के अलग-अलग इलाकों में कचरे से बिजली और गैस बनाने का काम भी शुरू किया गया है.
नामकुम और सिरमटोली में बने दो प्लांट्स से रोजाना 100 टन से ज्यादा गीला कचरा प्रोसेस हो रहा है.
गीला और सूखा कचरा अलग नहीं करने पर कार्रवाई
उप नगर आयुक्त ने साफ कहा कि जिन लोगों को बार-बार कहने के बावजूद गीला और सूखा कचरा अलग नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
ऐसे लोगों को नोटिस दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनके पानी और कचरा कनेक्शन भी बंद कर दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : राज्य के जीर्ण-शीर्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भवनों का होगा कायाकल्प