- गौतम बुद्ध के संदेशों से पंडाल के चारों की जा रही है आकर्षक पेंटिग
- श्रद्धालुओं को देगा शांति का संदेश
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के दुर्गा पूजा पंडाल अब आकार लेने लगे हैं. सबसे प्रसिद्ध पंडाल प्रवीण सिंह सेवा संस्थान (जयराम यूथ स्पोर्टिंग) के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन इस बार दो अक्टूबर को ही होने जा रहा है, ताकि श्रद्धालु पहली पूजा तीन अक्टूबर से ही पंडाल की भव्य कलाकृतियों को देख सकेंगे. इसको लेकर पंडाल को फाइनल टच देने की तैयारी में कलाकार जुट गए हैं. बता दें कि हर वर्ष अपनी अनूठी कलाकारी से बिहार, बंगाल और झारखंड के पंडालों में स्थान रखने वाली इस कमेटी ने इस वर्ष म्यांमार (बर्मा) का गोल्डन बौद्ध मंदिर का हू-ब-हू निर्माण करवा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल निर्माण तीन महीने पूर्व से चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : प्रतियोगिता के विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
जानकारी देते हुए कमेटी के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस बार के दुर्गा पूजा में आदित्यपुर में म्यांमार (बर्मा) का गोल्डन कलर का बौद्ध मंदिर की आकृति आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल के अंदर फाइबर ग्लास का मल्टी कलर की कारीगरी की जा रही है. मूर्ति के पीछे ब्राइट मल्टी लाइट दी जा रही है, जो अनोखी कारीगरी का नमूना है. पंडाल 90 फीट ऊंची बन रही है. सिंहद्वार के साथ पेड़-पौधों का लॉन पंडाल के परिसर में श्रद्धालुओं का मन मोहेगा. गौतम बुद्ध के संदेशों से पंडाल के चारों ओर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है, जो श्रद्धालुओं शांति का संदेश देगा. पंडाल के निर्माण में 50 कारीगर तीन माह से लगे हैं. यहां का पंडाल हर वर्ष पश्चिम बंगाल के मेचेदा के अशोक डे (मां पार्वती डेकोरेटर) द्वारा तैयार किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : जिला सलाहकार समिति की बैठक, 9 अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति
पंडाल का ऊपरी हिस्सा प्लाई के ऊपर फोम की कारीगरी से आच्छादित है. पंडाल के मेन कारीगर चिकेन बेरा कोन्टाइ से आये हैं. इनके निर्देशन में पंडाल बन रहा है. इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा भी 18 फीट की बनवाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र होगा. पूजा की तैयारी में कमेटी के संरक्षक एके श्रीवास्तव, यजमान के रूप में अनुराग सिंह और शंकर सिंह रहेंगे. मेले और पंडाल की विधि व्यवस्था में पंकज कुमार प्रसाद, समरेन्द्र नाथ तिवारी, ऋषि मिश्रा, जगदीश नारायण चौबे, बृज मोहन सिंह, पप्पू सिंह, धर्मनाथ शर्मा, सुजल, संतोष सिंह, बच्चा यादव, संजू त्रिपाठी, संजय कुमार, वैभव सिंह, राधा मोहन शर्मा, सौरभ राय, सोनू सिंह, इंद्रजीत पांडेय, सुनील कुमार आदि सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : UP के हाथरस में तंत्र-मंत्र का जाल, स्कूल की ‘तरक्की’ के लिये दे दी कक्षा दो के छात्र की बलि
[wpse_comments_template]