Ranchi : योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. रांची के खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजीपी अनुराग गुप्ता (आईपीएस), विशिष्ट अतिथि खेल सचिव मनोज कुमार ने किया. प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 400 बालक व बालिका भाग लेंगे. 26 और 27 सितंबर को प्रारंभिक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एकल मुकाबले में टॉप 32 और युगल में टॉप 16 बालक और बालिका खिलाड़ियों को मेन ड्रॉ में जगह मिलेगी. 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मेन ड्रॉ का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 16 ऑफिशियल्स बाहर से आ रहे हैं. गुरुवार को 75 से अधिक मुकाबले खेले गए. मौके पर आरके मल्लिक (आईपीएस) एडीजी, वाईएस रमेश (आईपीएस) डीआइजी पलामू, सुनील कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस), के प्रभाकर राव, सचिव जेबीए समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक सरकार की इजाजत के बिना सीबीआई अब राज्य में जांच नहीं कर सकती, सहमति वापस