Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में 17 से 28 जनवरी तक “सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन” पर एक 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगा. यह कार्यशाला झारखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागी आठ जनवरी तक गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. यह वर्कशॉप पूरी तरह आवासीय है, जिसमें रहने और खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी. केवल 50 सीटें उपलब्ध हैं. इसे भी पढ़ें - सेलेक्शन">https://lagatar.in/dgp-honored-ips-officers-promoted-in-selection-grade-by-organizing-a-batch/">सेलेक्शन
ग्रेड में प्रोन्नति पाए IPS अधिकारियों को DGP ने बैच लगाकर किया सम्मानित [wpse_comments_template]