सरायकेला-खरसावां में कोरोना के 1075 एक्टिव केस, डीसी ने वैक्सीन लेने की अपील की

Seraikela :  जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण कहर बरपा रहा है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को सरायकेला में कुल 1246 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपिसीआर) की जांच की गयी. 24 घंटे में जिले में कोरोना के 84 नये मरीज पाये गये. सरायकेला डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि कोरोना से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1075 हो गयी है.

स्वस्थ हुए मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह

डीसी ने बताया कि 116 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि स्वस्थ मरीजों को डॉक्टर ने होम आइसोलेशन में दवाइयां और घरेलू उपचार की सलाह दी है. सरायकेला में कोरोना के 13 मरीज पाये गये हैं. वहीं  खरसावां में 02, राजनगर में 23, कुचाई में 01, इचागढ़ में 01, नीमडीह में 01 और गम्हरिया प्रखंड में 43 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

डीसी ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

अरवा राजकमल ने जिले के लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. राजकमल ने मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, समय-समय पर हाथ धोने, 2 गज की दूरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने को कहा है. डीसी ने जिलावासियों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की. डीसी ने बताया कि कि  यदि आप वैक्सीन लगवाते है और आपको कोरोना होता है तो आप पर इसका प्रभाव कम पड़ता है.