नीतीश कुमार, राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों का MLC बनना तय, नहीं होगी फाइट

Patna: बिहार विधानपरिषद के लिए 11 सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है. इसके लिए नीतीश कुमार, राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. नामांकन करने के अंतिम दिन यानी 11 मार्च तक किसी अतिरिक्त उम्मीदवार के नामांकन नहीं करने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों के एमएलसी बनने का रास्ता साफ हो गया है. इन सभी उम्मीदवारों को 14 मार्च को सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prime-minister-inaugurates-mpl-railway-siding-online/">धनबाद

: प्रधानमंत्री ने एमपीएल रेलवे साइडिंग का किया ऑनलाइन उद्घाटन

इन्होंने भरा नामांकन

एमएलसी की रिक्त 11 सीटों के लिए हुए नामांकन इस प्रकार हैं. एनडीए खेमे से नीतीश कुमार चौथी बार एमएलसी बनेंगे. वहीं सरकार में मंत्री श्रवण कुमार का भी निर्विरोध चुना जाना तय है. वहीं आरजेडी से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दिकी का निर्विरोध चुना जाना तय है. इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/jpsc-released-admit-card-exam-is-on-march-17/">JPSC

ने जारी किया एडमिट कार्ड, 17 मार्च को है परीक्षा