Ranchi/Chatra : चतरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी है. बीते दो दिन में एक ही स्कूल की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित होने से स्कूल, अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चतरा जिला सिविल सर्जन डॉ एसएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक इनमें कक्षा 12वीं की आठ छात्राएं और कक्षा 11वीं की दो छात्राएं चार मई को कोरोना संक्रमित पायी गयीं थी. इसके बाद गुरुवार को एक अन्य छात्रा कोरोना संक्रमित हो गयी. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/night-market-has-not-been-successful-in-ranchi-municipal-corporation-is-now-preparing-to-start-in-morhabadi/">रांची
में सफल नहीं रहा है नाइट मार्केट, नगर निगम अब मोरहाबादी में शुरू करने की तैयारी में सिविल सर्जन डॉ एसएन सिंह ने कहा है कि सभी छात्राओं को कोरेंटाइन कर दिया गया है और सावधानियां बरती जा रही है ताकि संक्रमण और न फैले. दूसरी ओर चतरा जिले के शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र सिन्हा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. संस्थान को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-four-miscreants-arrested-used-to-withdraw-money-by-tampering-with-atm/">कोडरमा:
चार बदमाश गिरफ्तार, ATM से छेड़छाड़ कर निकालते थे रुपए चतरा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी अरुंधति दत्ता ने कहा है कि कोरोना के शुरुआती मामले मिलने पर स्कूल प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग की गयी थी. बताया गया कि उस दिन कुल 195 छात्राओं के साथ ही कर्मचारियों का RT-PCR परीक्षण किया गया था. जिसके बाद चार मई को मिली परीक्षण रिपोर्ट में से 10 छात्राओं को कोरोना संक्रमित बताया गया था. इसके बाद गुरुवार, पांच मई को एक और छात्रा कोरोना संक्रमित पायी गयी. [wpse_comments_template]