21 महीनों में 11 लोगों की चोरी के आरोप में हुई पीट-पीटकर हत्या

Saurav Singh Ranchi: झारखंड में चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते आठ मार्च को रांची में एक युवक की चोरी के आरोप में भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी थी. ये सिर्फ एक घटना नहीं है, इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिले में पिछले 21 महीने के दौरान चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से 11 लोगों की मौत हुई है. पुलिस, प्रशासन के भीड़ की ओर से हिंसा पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसे भी पढ़ें -LagatarExclusive:">https://lagatar.in/lagatarexclusiveearning-crores-from-unique-engineering-2/35844/">LagatarExclusive:

अनोखी इंजीनियरिंग से करोड़ों की कमाई – 2

21 महीनों में 11 लोगों की चोरी के आरोप में हुई पीट-पीटकर हत्या

13 जून 2019: पलामू के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदना में स्थानीय लोगों ने चोर होने के शक में एक ऑटो चालक को पीट-पीट कर मार डाला था. 19 जून 2019: गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में रात करीब डेढ़ बजे चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने चार लोगों को खदेड़ कर पकड़े गये लोगों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की जिससे एक आरोपित की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों की पिटाई से तीन आरोपित जख्मी हुए थे. 23 जून 2020: गोड्डा में जेल में विचाराधीन कैदी बबलू साह की मौत हो गयी थी. 17 जून को बकरी चोरी के आरोप में लोगों ने पीटकर घायल कर दिया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. और दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ ले गयी थी, फिर जेल में उसकी मौत हो गयी थी. 24 जून 2019: 24 साल के तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में पीटकर मार डाला था. उसकी हत्या सरायकेला खरसांवा जिले के घातकीडीह गांव में हुई थी. पहले उन्हें बिजली के पोल से बांधकर पीटा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. 1 अगस्त 2019: दुमका जिले में चोरी करके भाग रहे एक चोर की भीड़ द्वारा इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गयी. यह घटना चिहुटिया गांव की थी. चिहुटिया में चार चोर कुछ घरों को लूटने के बाद भागने की फिराक में थे. तभी ग्रामीणों ने शोर मचाया. इस दौरान तीन चोर भाग गए और उनका एक चोर साथी पकड़ा गया. गुस्साई भीड़ ने चोर को बेरहमी से पीटा जिससे चोर की मौत हो गयी. चोर की पहचान भोला हाजरा के रूप में हुई थी. 6 अक्टूबर 2019: कोडरमा जिले की रेलवे कॉलोनी में चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने करीब 30 वर्षीय सुनील कुमार यादव की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी. गंभीर रूप से घायल सुनील यादव को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसकी बाद में मौत हो गयी थी. 6 नवंबर 2019: बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कॉलोनी में देर रात बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ ने दो लोगो की पिटाई कर दी, जिनमें बैटरी चोर मुबारक अंसारी की मौत हो गयी. जबकि उसका साथी अख्तर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. 11 मई 2020: दुमका जिले के काठीकुंड़ थाना के झिलीमिली गांव में मॉब लिंचिंग की सनसनीखेज घटना घटी थी. जहां बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम सुभान था, जबकि दुलाल मिर्धा नाम का युवक घायल हुआ था. 27 मार्च 2020: दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के केंदुआ गांव में रात को चोरी करने गए चार युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान सुमैता गांव निवासी प्रमोद हाजरा के रूप में की गयी थी. 12 नवंबर 2020: देवघर में रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में रात एक घर में चोरी करते युवक को गृहस्वामी ने रंगेहाथ पकड़ लिया था. शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. 8 मार्च 2021: रांची के कोतवाली इलाके में चोरी के आरोप में सचिन नाम के युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई की गयी थी. इससे सुबह युवक की मौत हो गयी थी. इसे भी पढ़ें - तैयार">https://lagatar.in/be-ready-to-be-unemployed-cramped-and-alive-hard-times-are-about-to-come/35822/">तैयार

रहिये, बेरोजगार, तंगहाल और जिंदा रहने के लिए मुश्किल दौर आने ही वाला है!