RU के टीकाकरण कार्यक्रम में 110 शिक्षकों और कर्मियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सोमवार को कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम रखा गया. इसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के शिक्षक शामिल हुए. सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें कुल 110 शिक्षकों और कर्मियों को टीके की पहली डोज दी गयी. टीकाकरण का कार्यक्रम सदर अस्पताल के सहयोग से किया गया. सभी शिक्षकों और कर्मियों को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गयी. इसे भी पढ़ें - NSUI">https://lagatar.in/nsui-gherao-the-principal-of-womens-college-demanding-to-conduct-ug-and-pg-examinations-online/93213/">NSUI
इसे भी पढ़ें - नियुक्ति">https://lagatar.in/on-appointment-babulal-targeted-hemant-government-jmm-said-where-are-14-crore-jobs-in-7-years/93170/">नियुक्ति