ये नेता लेंगे हिस्सा
महारैली में राष्ट्रीय नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, राहुल गांधी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिव सेना उद्धव के प्रियंका चतुर्वेदी, आप आदमी पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री सुनीता केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, नेशनल क्रांफ्रेस के नेता फारूख अब्दुल्ला, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के नेता डी राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, टीएमसी के डैरेक ओब्रैन आदि नेता हिस्सा लेंगे. इसे पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-cbi-court-sentenced-bribe-taking-clerk-to-three-years-imprisonment/">रांचीःरिश्वतखोर क्लर्क को सीबीआई कोर्ट ने सुनायी तीन साल की सजा
यहां ठहेंरेंगे सारे राष्ट्रीय नेता
बाहर से आने वाले सभी राष्ट्रीय नेता होटल रेडिशन ब्लू में रहेंगे. इस होटल का चयन इसलिए किया गया कि ताकि रैली स्थल प्रभात तारा मैदान के बीचों-बीच है. इस होटल से कार्यक्रम स्थल में आने-जाने में सुविधा होगी.रैली में शामिल होंगे पांच लाख लोग, पानी और धूप से बचने की रहेगी सुविधा
इस रैली में झामुमो की ओर से 3 लाख और अन्य सहयोगी दल कांग्रेस, राजद एवं माले की ओर से दो लाख सहित कु 5 लाख लोग हिस्सा लेंगे. लोगों के आने का सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. मुख्य कार्यक्रम दिन के दो बजे से शुरू होगा. रैली में लोगों को धूप से कम परेशानी उसका विशेष व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रैली स्थल में पानी की व्यवस्था भी ठीक ढंग से रहेगी,ताकि लोगों को दिक्कतें हो.रैली की सफलता के लिए ग्राउंड मैनेजमेंट व्यवस्था कमेटी का गठन
रैली की सफलता के लिए तैयारी एवं व्यवस्था समिति के लिए ग्राऊंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें झामुमो से मुश्ताक आलम, हेमलाल मेहता, अश्विनी शर्मा, कांग्रेस से राकेश किरण, कुमार राजा, सीपीआईसे अजय सिंह, लालदेव सिंह, सीपीआईएम से सुखनाथ लोहरा, सुरेश मुंडा, भुनेश्वर केवेट, सुदामा खलखो, आम आदमी पार्टी से संतोष रजक, अशोक उरांव, टीएमसी से जेपी साहू, जगदीश साहू, राजद से धमेंद्र महतो और राम भजन सिंह आदि शामिल हैं. ये गठबंधन दलों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शामकी न्यूज डायरी।।18 APR।।सोशल मीडिया पर भिड़े भानु-इरफान।।पारा @43, बदला स्कूलों का समय।।गोड्डा में पुलिस की गोली से युवक की मौत।।बिहारःसम्राट को रोहिणी का करारा जवाब।। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की संपत्ति ED अटैच।।समेत कई अहम खबरें।।