आद्रा मंडल में विकास कार्य के चलते 14 ट्रेनें रद्द, कई के रूट डाइवर्ट

Ranchi :  दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास और मरम्मत कार्यों के कारण 19 से 25 मई के बीच कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे ने इस अवधि में कुल 14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गये हैं. इसके अलावा, 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जायेगा.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन तक ट्रेन सेवा की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.

रद्द ट्रेनों की सूची - शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस (20 मई) - खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (19-25 मई) - मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू (19-25 मई) - खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू (19-25 मई) - आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (19-25 मई) - झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू (19-25 मई) - आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू (19-25 मई)
इन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट - टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (25 मई) : चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होकर चलाई जायेगी. - हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस (25 मई) : कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होकर चलेगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें - मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू (20 मई): सिर्फ गरबेटा स्टेशन तक चलेगी. - खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस (20 मई): आद्रा स्टेशन तक जायेगी. - टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू (19-25 मई): आद्रा स्टेशन तक चलाई जायेगी.
इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-insurance-scheme-last-chance-for-jharkhand-police-officers-and-personnel-to-apply-till-25th/">स्वास्थ्य

बीमा योजना : झारखंड पुलिसकर्मियों को 25 तक आवेदन का अंतिम मौका