मुंबई स्पेशल ट्रेन से भागे 154 यात्रियों ने बढ़ाया कोरोना संक्रमण का खतरा

  • रेल अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साधी
  • मुंबई स्पेशल ट्रेन में चेन पुलिंग की घटनाओं से अधिकारी कर रहे इनकार
  • चालक दल को बदलने के लिए थोड़ी देर मुरी में रूकी थी ट्रेन
  • रांची स्टेशन पर सिर्फ 30 यात्रियों का लिया गया कोविड सैंपल

Ranchi: रविवार को मुंबई से रांची आने वाली विशेष ट्रेन के 154 यात्री कहां उतरे इसपर रेल अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. पहले सुबह इलाहाबाद से प्रस्थान के बाद झारखंड प्रवेश के बाद इसकी रफ्तार पैसेंजर ट्रेन जैसी हो गई थी. रास्ते में रुकते-रुकते यह ट्रेन सवा तीन घंटे लेट से रांची स्टेशन पहुंची. इसी दौरान ट्रेन से 154 यात्री रास्ते में ही उतर गए. जहां-तहां उतरे यात्रियों ने बिना जांच कराए अपने घर की राह पकड़ ली. इससे पूरे झारखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा हो गया है.

इसे पढ़ें- https://english.lagatar.in/o-god-protect-161-train-passengers-coming-from-mumbai-to-escape-the-corona-investigation-have-landed-somewhere-else-before-ranchi/48808/">

class="has-inline-color has-vivid-red-color">हे भगवान रक्षा करना…कोरोना जांच से बचने के लिए मुंबई से आ रहे 161 ट्रेन यात्री रांची से पहले कहीं और उतर गए हैं!

मुरी में थोड़ी देर रुकी थी ट्रेन

रेल अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन निमियाघाट, गोमो, बोकारो के बाद मुरी में भी पांच मिनट के लिए रुकी थी. लेकिन मुरी में पैसेंजर के उतरने की बात नहीं कही गई. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार मुरी में पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. यहां चालक दल बदलने के लिए ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी थी.

झारखंड में कई जगह ट्रेन की चेन पुलिंग भी की गई. रेलवे के कुछ लोगों का कहना है कि टाटीसिल्वे, नामकुम में बड़ी संख्या में यात्री उतर कर रफूचक्कर हो गए. यात्रियों से खाली ट्रेन रांची स्टेशन दिन के 1.25 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आई. रांची स्टेशन पर यहां आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई थी. इसके लिए प्लेटफार्म एक पर ही कोरोना जांच के लिए दो केंद्र बनाए गए थे.

30 यात्रियों का लिया गया सैंपल

लेकिन जब ट्रेन से यात्री उतर कर प्लेटफार्म पर आए तो उनके लिए इंतजाम की गई कुर्सियां खाली रह गई. कुल 30 लोगों की जांच की गई. जांच उपरांत सैंपल लेकर उन्हें रांची स्टेशन से रवाना कर दिया गया.

रेल प्रबंधन ने जतायी अनभिज्ञता

रांची रेलमंडल के वरिष्ठ रेल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि मुरी के बाद ट्रेन सीधे रांची आई है. रेल मंडल के क्षेत्राधिकार में किसी भी तरह की चेन पुलिंग या अन्य घटनाएं नहीं हुई है. मुरी में क्रू चेंज के लिए कुछ देर के लिए ट्रेन रुकी थी. इसके बाद यह ट्रेन रांची चली आई. रांची स्टेशन के अलावा अन्य यात्री कहां उतरे इसके बारे में उन्होंने पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की.