सिविल कोर्ट में मध्यस्थता अभियान के दूसरे दिन 17 केस निपटाये गये
Ranchi : रांची सिविल कोर्ट में चल रहे विशेष मध्यस्थता अभियान के दूसरे दिन 17 मामले आपसी सहमति से निपटाये गये. सिविल कोर्ट में 24 जून से पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, जो 28 जून तक चलेगा. विशेष मध्यस्थता अभियान में तलाक संबंधी मामले, वैवाहिक पुनर्स्थापना के मामले, दत्तक ग्रहण के मामले, भरण-पोषण के मामले, बच्चों की संरक्षकता एवं अभिरक्षा के मामले, परिवार न्यायालय में लंबित अन्य मामले निपटाये गये.