CORONA UPDATE: 1816 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 831 नए संक्रमित, एक्टिव केस घटकर 8 हजार पर पहुंचा

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 831 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 14 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1816 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 8907 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 4991 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर दो हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से सोमवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 276 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2460 है. वहीं रांची में 03 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 283 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 308 पर पहुंच गया है, जबकि यहां 8 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 411 है.

इसे भी पढ़ें - जुआ">https://lagatar.in/ssp-took-action-on-two-police-in-charge-who-failed-to-stop-gambling-and-matka-games/79113/">जुआ

और मटका का खेल रोकने में नाकाम दो थाना प्रभारी को SSP ने किया लाइन हाजिर

किन जिलों में मिले कितने संक्रमित

बोकारो में 30, चतरा में 07, देवघर में 21, धनबाद में 45, दुमका में 00, पूर्वी सिंहभूम में 283, गढ़वा में 14, गिरिडीह में 37, गोड्डा में 04, गुमला में 41, हजारीबाग में 69, जामताड़ा में 10, खूंटी में 16, कोडरमा में 30, लातेहार में 24, लोहरदगा में 13, पाकुड़ में 03, पलामू में 10, रामगढ़ में 19, रांची में 61, साहेबगंज में 09, सरायकेला में 10, सिमडेगा में 57, पश्चिमी सिंहभूम में 18 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

पूर्वी सिंहभूम में 08, पालामू में 01, रामगढ़ में 01, रांची में 03, सिमडेगा में 01 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

[wpse_comments_template]