सीएम ने दिया था नियंत्रण कक्ष को निर्देश
इससे पहले 2 अप्रैल को फंसे श्रमिकों ने सोशल मीडिया पर केंद्र और हेमंत सरकार से मदद की गुहार लगायी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा श्रीलंका में भारतीय उच्च आयोग से मदद के लिए अपील की थी. साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष एवं श्रम विभाग को भी उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था.श्रमिकों को बकाया राशि 8,68,777 रुपये का हुआ भुगतान
जांच में पता चला कि सभी मजदूर 18 फरवरी 2022 से श्रीलंका में कल्पतरू पावर ट्रैन्ज़्मिशन लिमिटेड में फिटर के रूप में कार्य कर रहे थे. फंसे श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था. तीन महीने से ज्यादा होने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया और उन्हें खाने का भी पैसा देना बंद कर दिया गया था. सीएम के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने ठेकेदार और कंपनी से संपर्क किया. और श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान करने को कहा. 5 मई को ठेकेदार एवं कंपनी द्वारा श्रमिकों को बकाया भुगतान कर दिया गया. कुल 8,68,777 रुपये का भुगतान किया गया. साथ ही सभी श्रमिकों के देश वापसी के लिए हवाई टिकट भी कराया गया. इसे भी पढ़ें – IAS">https://lagatar.in/eds-action-on-ias-pooja-singhal-on-bjp-tenure-matters-action-should-be-taken-against-corrupt-officials-jmm/">IASपूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई BJP कार्यकाल के मामलों पर, भ्रष्ट अधिकारियों पर हो कार्रवाई : जेएमएम [wpse_comments_template]