CM हेमंत व कल्पना की 19वीं सालगिरह, कल्पना के राजनीति में आते ही बदल गई सियासी फिजा

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के लिए सात फरवरी का दिन खास है. इसकी वजह यह है कि आज उनकी शादी की 19वीं सालगिरह है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानि 7 फरवरी 2006 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. हेमंत सोरेन की शादी ओडिशा की रहने वाली कल्पना सोरेन से हुई थी. कल्पना सोरेन से शिबू सोरेन परिवार की पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. पहली नजर में शिबू सोरेन परिवार ने कल्पना सोरेन को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया था. कल्पना सोरेन ने अपने पति की कानूनी लड़ाइयों से उत्पन्न व्यक्तिगत और राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद पार्टी में नया जोश भर दिया है. इसे भी पढ़ें -LG">https://lagatar.in/on-instructions-of-lg-acb-team-reached-kejriwals-residence-to-investigate-the-allegations-of-bjps-offer-of-rs-15-crore-each/">LG

के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची

राजनीति में कदम रखते ही बदल गई सियासी फिजा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/CM2.jpg">

class="aligncenter wp-image-1010726 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/CM2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कल्पना सोरेन ने अपनी राजनीतिक यात्रा 2024 में शुरू की थी. जब हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा था. उस समय कल्पना ने लोकसभा चुनाव में प्रचार का जिम्मा संभाला था और बाद में विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्टार प्रचारक बनी थीं. कल्पना सोरेन ने 2024 के उपचुनाव में गांडेय सीट से मैदान में उतरी थीं और यहां से जीतकर वे विधायक चुनी गई थीं. इस बार भी कल्पना गांडेय से ही जीतकर सदन पहुंची हैं.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी है कल्पना

कल्पना सोरेन का जन्म 15 मई 1976 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उनका परिवार मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज का निवासी है. कल्पना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई केंद्रीय विद्यालय से की है और इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें कल्पना सोरेन और उनके पति हेमंत सोरेन दोनों को जीत मिली. हेमंत सोरेन ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना को दिया.

शादी के सालगिरह पर सीएम मां कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/cm1.jpg">

class="aligncenter wp-image-1010724 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/cm1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने शादी की सालगिरह पर असम में विश्व प्रसिद्ध प्राचीन मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा, मां कामाख्या सभी को सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-imposed-a-fine-of-rs-2-lakh-on-the-construction-company/">हाईकोर्ट

ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ठोका 2 लाख का जुर्माना